मैटिक परीक्षा में असफल रहे छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 के वैसे परीक्षार्थी फॉर्म भर सकते हैं, जो अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों। मैटिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2019 का आयोजन मई में, जबकि परीक्षाफल जून में घोषित कर दिए जाएंगे। इससे छात्रों का इंटर में नामांकन के लिए एक वर्ष बर्बाद होने से बच जाएगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यालय प्रधान बोर्ड की वेबसाइट https://biharboard.online/ से फॉर्म डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करा देंगे। इसके बाद छात्र इसी अवधि में परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करेंगे।
वार्षिक परीक्षा की तरह मिलेगी छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा की सुविधा : मैटिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए नियमित-स्वतंत्र कोटि के वैसे रजिस्टर्ड एवं सेंट-अप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी, जिनका शिक्षण संस्थान की लापरवाही के कारण परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन नहीं भरा गया, ऐसे विद्यार्थियों को सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इसमें वार्षिक परीक्षा की तरह ही सभी सुविधाएं मिलेंगी। छात्रों के लिए इंटरनल एसेसमेंट, सामाजिक विज्ञान की लिटरेसी एक्टिविटी एवं प्रोजेक्ट वर्क एवं ऐच्छिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित होंगी। पूर्ववर्ती कोटि के वैसे परीक्षार्थी, जिन्होंने पूर्ववर्ती के रूप में अपने शिक्षण संस्थान में परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा किया, परंतु शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनके परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन करते समय उन्हें पूर्ववर्ती के बदले कंपार्टमेंटल कर दिया गया और सुधार नहीं हो सका, को इसका लाभ मिलेगा। मैटिक 2017 या 2018 में उत्तीर्ण वैसे छात्र, जिन्होंने 2019 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप में सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने के लिए फीस जमा की हो, वैसे छात्रों को भी विशेष मौका दिया जाएगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 में किसी कारणवश प्रथम दिन की परीक्षा में विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्र भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
मैटिक अनुत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी वार्षिक परीक्षा की तरह सुविधा, मई में परीक्षा एवं जून तक परीक्षाफल जारी किए जाने की है संभावना