
इंटरमीडिएट के टॉपर्स को मिलती है एक लाख की छात्रवृति, जानें इस बार कौन हैं टॉपर्स
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने बताया कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.
If you are looking bihar intermediate scholarship 2019 .You are on right place.we have good collection bihar board intermediate First division scholarship 2019 science , Art , Commerce Results with Marksheet .Please scroll down and check out our collections. Read our bihar board scholarship 2019 Published Notification This year on 31-03-2019 o .We are always committed to provide bihar 12th first division scholarship 2019 Online Application Form for whatsapp, facebook.
इंटरमीडिएट के टॉपर्स को मिलती है एक लाख की छात्रवृति, जानें इस बार कौन हैं टॉपर्स
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने बताया कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.
बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपए की छात्रवृति दी जाएगी. इसकी जानकारी बीएसईबी अधिकारी ने दी है. बीएसईबी ने कहा कि बिहार बोर्ड के टॉपर्स को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. मालूम हो कि बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट 2019 (Bihar Board 12th Result 2019) का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. इसमें कुल 79.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में 92.6 प्रतिशत लाकर रोहिणी रानी टॉपर बनी हैं. वहीं, अरवल की हर्षिता कुमारी और कटिहार के निशिकांत झा 458 नंबर लाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.
साइंस में प्रथम स्थान पर दो छात्र रहे, इसमें नालंदा की रोहिणी प्रसाद को 94.6 प्रतिशत और अरवल के पवन कुमार 94.6 प्रतिशत अंक से टॉपर बनी हैं. जबकि कॉमर्स में बरबीघा के सत्यम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने बताया कि टॉपर्स को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.साथ ही उन्होंने बताया कि पेंडिंग रिज़ल्ट की संख्या में कमी आयी है. कुल 175 रिजल्ट पेंडिंग है जो अब तक का इतिहास है. यानी 0.01 प्रतिशत पेंडिंग रिजल्ट है.
बता दें कि पिछले साल, कल्पना कुमारी ने साइंस इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 434 अंकों के साथ टॉप किया था. वह NEET परीक्षा 2018 की टॉपर भी थी. कॉमर्स स्ट्रीम में आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर की निधि सिन्हा 434 अंकों के साथ टॉपर थीं. जमुई के सिमुलतला अवसिया विद्यालय की कुसुम कुमारी ने 424 अंक प्राप्त कर आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में टॉप किया था.
अगर आपने अभी तक अपना 12th का रिजल्ट नहीं देखा है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट के साथ मार्क्स भी देख सकते हैं
Check BSEB 12th Results with Marks
12th पास करने के बाद आपको क्या करना चाहिए ? जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
- Bihar Scholarship For Graduate Pass Girls Student 2019-20
- Admit Card [Bihar] National Means-Cum-Merit Scholarship Scheme Examination 2019-20
- Bihar Board 12th Pass Scholarship 2019
- Bihar Inter Pass Balika Scholarship 2019
- (Apply Now) Bihar Post Matric Scholarship 2019 – Online Application From